लूप लाइन में लगाई गई साप्ताहिक हाट से राहत
बेंगाबाद में शनिवार को लगनेवाली साप्ताहिक हाट का स्थान परिवर्तन किया गया है, जिससे एनएच पथ पर सड़क जाम की समस्या से राहगीरों को राहत मिली है। सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के निर्देश पर हाट को लूप लाइन में...

बेंगाबाद। बेंगाबाद में शनिवार को लगनेवाली साप्ताहिक हाट का स्थान परिवर्तन होने से एनएच पथ पर सड़क जाम की समस्या से राहगीरों को काफी राहत मिली है। बेंगाबाद सीओ प्रियंका प्रियदर्शी के निर्देश पर एनएच के बगल लूप लाइन में साप्ताहिक हाट को तत्कालिक तौर पर शिफ्ट किया गया है। ताकि सड़क जाम की समस्या से राहगीरों को राहत मिल सके। इस सिलसिले में सीओ ने कहा कि एनएच पथ के दोनों बगल लूप लाइन में शिफ्ट कराई गई साप्ताहिक हाट स्थायी व्यवस्था नहीं है। यह अस्थायी व्यवस्था है। साप्ताहिक हाट के स्थायीकरण करने की दिशा में पहल की जा रही है।
कहा कि इसके पूर्व में बेंगाबाद चौक से मधुपुर की ओर जाने वाले एनएच पथ के बगल और कुछ लूप लाइन में बाजार लगा दिए जाने से सड़क जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। इसलिए सड़क जाम से निजात पाने के लिए अस्थायी रूप से हाट-बाजार का स्थान परिवर्तन कर दिया गया है। कहा कि अब साप्ताहिक हाट बेंगाबाद से गिरिडीह की तरफ जाने वाले एनएच पथ के दोनों तरफ लूप लाइन में बाजार लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। यानी कि बेंगाबाद और दामोदरडीह के बीच लूप लाइन में बाजार लगाया गया है। इसके पूर्व में माइक से इस बात का एनाउंस कर लोगों को जानकारी दी गई है और अंचल विभाग से सूचना पत्र भी निकाला गया था। ताकि बाजार के दिन लोगों को दुकान लगाने मे परेशानी न हो। बतला दें कि बेंगाबाद बाजार को सड़क से अतिक्रमण मुक्त कराए हुए एक सप्ताह बीत गया है। एक सप्ताह पूर्व में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने यहां जेसीबी चलवाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।