Power Outages Cause Discontent in Giridih Amid Rising Heat गर्मी में ताबड़तोड़ बिजली कटौती, हर वर्ग परेशान, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsPower Outages Cause Discontent in Giridih Amid Rising Heat

गर्मी में ताबड़तोड़ बिजली कटौती, हर वर्ग परेशान

गिरिडीह में गर्मी के बढ़ने के साथ बिजली कटौती की समस्या बढ़ गई है। लोग पानी और गर्मी से परेशान हैं, क्योंकि दिनभर और रात में कई बार बिजली गायब हो रही है। फीडर नंबर 3 में बार-बार कटौती हो रही है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 16 May 2025 05:06 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी में ताबड़तोड़ बिजली कटौती, हर वर्ग परेशान

गिरिडीह, प्रतिनिधि। गर्मी बढ़ने के साथ शहर को बिजली कटौती रुलाने लगी है। कहीं ट्रिपिंग तो कहीं मेनटेनेंस के नाम पर ताबड़तोड़ बिजली कटौती की जा रही है। बिजली गुल होने के चलते लोग पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को पूरे शहर में सुबह से शाम तक और रात में भी कई बार बिजली की कटौती की जाती रही। फीडर नंबर 3 में दिनभर बत्ती गुल रही। फीडर एक में बिजली कटौती से लोग परेशान रहे। फीडर तीन में बिजली कटौती की वजह बिजली पोल, तार और ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग बताया गया। राजीव रंजन ने कहा कि बिजली कटौती रातभर सोने नहीं दे रही है।

सुबह से शाम तक इसकी कटौती लोगों को रुला रही है। राजेश कुमार ने कहा कि सुबह 10 बजे से बिजली जो भंडारीडीह, शांतिनगर, शक्तिनगर, अलकापुरी, कृष्णानगर की गायब हुई, वह देर शाम 7 बजे आई। कृष्णमुरारी शर्मा ने कहा कि गर्मी में बिजली की समस्या बढ़ गई है। न तो बाहर और न घर में आराम मिल रहा है। बिजली की कटौती से नाराज लोग सोशल साइट पर भी विभाग के प्रति भड़ास निकालते रहे। अन्य लोगों का कहना है कि गर्मी बढ़ने के साथ जिस प्रकार बिजली आपूर्ति बाधित रहती है इससे विभाग का 22 घंटे बिजली देने का दावा खोखला साबित हो रहा है। मेनटनेंस वर्क के नाम पर दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।