Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहParents Union Continues Indefinite Protest Over Teacher Transfers in Dumri

अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी

डुमरी में अभिभावक एकता मंच के तत्वाधान में तीन सूत्री मांगों के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। मंच के अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने कहा कि 53 शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहFri, 23 Aug 2024 08:48 PM
share Share

डुमरी। अभिभावक एकता मंच डुमरी के तत्वाधान में तीन सूत्री मांगो के समर्थन में अनुमंडल कार्यालय के समीप चल रहे अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी शुक्रवार को भी जारी रहा। धरना का नेतृत्व कर रहे मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो ने कहा कि जिला स्थानातरण के तहत प्रखंड से 53 शिक्षक अन्य जिलों में स्थानांतरित हो गये। जबकि अन्य जिलों से मात्र 3 शिक्षक स्थानांतरित होकर डुमरी प्रखंड आये। जिससे प्रखंड में शिक्षण व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गया है। कहा कि प्रखंड के सरकारी विद्यालयो में वर्षों से विषयवार शिक्षक की व्यवस्था नहीं रहने से शिक्षण व्यवस्था प्रभावित हो गया है। विद्यालयो में विषय‌वार पाठ योजना आधरित शिक्षण व्यवस्था लागू कर बच्चों की पढाई हो ताकि बच्चों की पढ़ाई निरंतर होता रहे। कहा कि जब तक जिला में पर्याप्त शिक्षक नहीं आयेंगे तब तक धरना जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें