Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहMan Dies After Illegal Sand-Laden Tractor Hits Bike in Dumri Police Investigation Underway

ट्रैक्टर की चपेट में आने से सैलून संचालक की मौत

डुमरी के निमियाघाट थाना क्षेत्र में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक रघु ठाकुर की मौत हो गई। मृतक के पिता ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 1 Sep 2024 08:41 PM
share Share

डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के समीप जीटी रोड पर शनिवार देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक सैलून संचालक था। बताया जाता है कि लोहेडीह निवासी नारायण ठाकुर का पुत्र रघु ठाकुर बाइक से इसरी बाजार जा रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रहे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में रघु ठाकुर 29 की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के पिता नारायण ठाकुर ने थाना में आवेदन देकर ट्रैक्टर के चालक तेजो साव पर लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाने एवं बाइक को धक्का मारने का आरोप लगाते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले आई। बताया जाता है कि शनिवार देर शाम रघु बाइक से इसरी अपनी मां को लाने जा रहा था। इसी दौरान उक्त स्थान पर ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस द्वारा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि रविवार को निमियाघाट पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेजने की तैयारी कर रहे थे कि मृतक के परिजन व ग्रामीण थाना पहुंच मुआवजा की मांग कर रहे थे। वहीं थाना पहुंचे मृतक के माता पिता, पत्नी नमिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल था। बताया जाता है कि मृतक रघु ठाकुर अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। घटना के बाद भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार, दिनेश महतो थाना पहुंचे वहीं सुरेंद्र कुमार का कहना था कि जिस बालू लदे ट्रैक्टर से यह घटना हुई है वह निमियाघाट थाना में पदस्थापित एक पुलिस जवान या उनके परिजन का है जो हजारीबाग जिले के इचाक का बताया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना नंबर प्लेट के ट्रैक्टर है और उसका इंश्योरेंस भी फेल है। वहीं पुलिस जांच का विषय बता रही है। बता दें कि बराकर नदी एवं जमुनिया नदी से प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू लाद कर तेज गति से परिचालन करते हुए अपने गंतव्य की ओर आवागमन करते हैं। जिससे दुर्घटना होने की संभावना हमेशा बनी रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें