Hindi Newsझारखंड न्यूज़गिरिडीहJharkhand School Hosts Voter Awareness Program with Letter Writing and Rangoli Competitions

पत्र लेखन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

झारखंड के जमुआ प्रखंड के श्री झारखंडनाथ प्लस 2 उच्च विद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत पत्र लेखन और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक किया। अनीश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहWed, 23 Oct 2024 03:00 AM
share Share

झारखंडधाम, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के श्री झारखंडनाथ प्लस 2 उच्च विद्यालय तारा में मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं के द्वारा विद्यालय परिसर में पत्र लेखन कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पूरे राज्य में कार्यक्रम स्वीप के तहत विभिन्न तरह के कार्यक्रम मतदाता जागरूकता एवं वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने हेतु किया जा रहा है। इसी क्रम में विद्यालय में पूर्व दिनों में पोस्टर प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रम किए गए थे। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए आज भी विद्यालय के बच्चों के द्वारा अपने अपने अभिभावकों को अपने भविष्य के प्रति सजग करते हुए शत प्रतिशत मतदान एवं बिना किसी प्रलोभन, जाति पाति के भेदभाव के योग्य उम्मीदवारों के चयन की अपील की गई। जिसमें सभी बच्चों ने अपनी सृजनशीलता का परिचय देते हुए खूबसूरत तरीकों से पत्र को तैयार करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। साथ ही रंगोली प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें कुल 7 टीमों ने हिस्सा लिया। पत्र लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनीश को और रंगोली प्रतियोगिता में सलोनी ग्रुप को मिला। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विश्वनाथ सोनी और प्रदीप कुमार राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही। प्रधानाध्यापक प्रकाश कुमार वर्मा ने ऐसे कार्यक्रम को लोकतंत्र के बीजारोपण के लिए आवश्यक कदम माना। इस अवसर पर शिक्षक अम्बरीष कुमार, प्रभाकर कुमार, सोहन लाल, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, शिवसागर कुशवाहा, वीणा मेहता, शंभू यादव, श्रीकांत भारती, अकबर अली उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें