मारपीट मामले में दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा
बेंगाबाद के भंडारीडीह पंचायत में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस मामले में बेंगाबाद थाना में काउंटर केस दर्ज किए गए हैं, जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग शामिल हैं। घटना...

बेंगाबाद। भंडारीडीह पंचायत के टोला लालपुर में पैतृक संपत्ति बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में बेंगाबाद थाना में जवाबी मुकदमा (काउंटर केस) दर्ज किया गया है। थाना में दर्ज केस में दोनों पक्षों से आठ लोगों को नामजद किया गया है। इसमें प्रथम पक्ष अनिल सिंह द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 30/2025 के तहत भतीजा ने चाचा ललन सिंह के विरूद्ध केस दर्ज कराया है। इस मामले में ललन सिंह सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। दूसरे पक्ष के ललन सिंह ने भतीजा अनिल सिंह के विरूद्ध थाना में दिए गए आवेदन के आधार पर थाना कांड संख्या 31/2025 के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में अनिल सिंह सहित तीन लोगों को नामजद किया गया है। बतला दें कि सोमवार दोपहर दोनों पक्षों के बीच पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट की घटना में दोनों पक्षों से छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। हालांकि दोनों पक्षों द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में एक दूसरे के उपर अलग अलग आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।