फेरी कर लौट रहे युवक से दो अपराधियों ने 5 हजार लूटे
डुमरी थाना क्षेत्र के ढिबरा के समीप, रविवार को एक युवक से दो अपराधियों ने हथियार के बल पर 5700 रुपए लूट लिए। पीड़ित सूरज शेख ने शोर मचाया, जिससे ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी का...

डुमरी, प्रतिनिधि। डुमरी थाना क्षेत्र के ढिबरा के समीप केबी रोड पर रविवार देर शाम फेरी कर लौट रहे एक युवक से दो अपराधियों ने हथियार के दम पर 57 सौ रुपए लूट लिया। हालांकि पीड़ित द्वारा हो हल्ला करने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल निवासी सूरज शेख डुमरी प्रखंड के उत्तराखंड क्षेत्र के कई गांवों में फेरी कर डुमरी की ओर लौट रहा था। इसी क्रम में ढिबरा कब्रिस्तान के पास घात लगाए दो अपराधियों ने सूरज की गाड़ी रोक ली और बंदूक दिखा कर उससे 5700 रुपए लूट लिया।
लूटपाट कर भागने के दौरान जब सूरज ने हल्ला मचाया तो समीप के एक दुकान के पास बैठे ग्रामीणों ने भाग रहे अपराधी का पीछा कर उसे धर दबोचा। हालांकि इस दौरान एक अपराधी भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधी को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। अपराधी ने पुलिस के समक्ष अपना नाम आकाश कुमार साव बताया जो निमियाघाट थाना क्षेत्र के तेलियाटुंडा का निवासी है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटपाट में उपयोग किए गए सामान को बरामद किया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि फेरी कर लौट रहे एक युवक के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाला एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। लूट पाट में जिस हथियार का प्रयोग किया गया था पुलिस ने उसे भी बरामद किया है जो चिड़िया मारने वाला गन था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।