युवक पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप
एक महिला ने आरोप लगाया कि मंदिर से लौटते समय एक युवक ने उससे छेड़छाड़ की और उसके पति के साथ मारपीट की। दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पीड़िता ने बेंगाबाद थाना में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है,...

युवक पर छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप बेंगाबाद, प्रतिनिधि। एक महिला ने आरोप लगाया कि मंदिर से पूजा कर पति के साथ गुरुवार सुबह जब वह घर वापस लौट रही थी तो एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पति ने जब इसका विरोध किया तो युवक ने दोनों के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट की घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस सिलसिले में पीड़िता ने युवक के विरुद्ध बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है। यह मामला सोनबाद पंचायत का है। थाना में दिए गए आवेदन में 24 वर्षीया पीड़िता ने उल्लेख किया है कि उसका पति सूरत में मजदूरी करते हैं।
वह दो छोटे छोटे बच्चों के साथ घर पर रहती है। घर पर अकेला देखकर गांव के सुनील मंडल उसके साथ अश्लील हरकत करता है। पीड़िता ने पति और रिश्तेदारों को भी इस मामले से पूर्व में अवगत कराया है। सामाजिक स्तर पर लोगों ने उसे समझाया भी है। पीड़िता ने कहा कि सामाजिक स्तर पर समझाने को बाद भी उसने किसी की नहीं सुनी और अकेले में उसे परेशान करने का सिलसिला जारी रखा। महिला ने यह भी आरोप लगाया है कि युवक उसके साथ शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाता है। यह बात नहीं मानने पर घर पर चैन से नहीं रहने देने की धमकी दी गई है। कहा कि घटना की सुबह वह पति के साथ शिव मंदिर से लौट रही थी। अचानक उसने दोनों के आगे ऑटो खड़ा कर दिया और उसके साथ जबर्दस्ती करने लगा। पति ने जब इसका विरोध किया तो ऑटो से एक रड निकाल उसने उसके पति के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसके पति का सिर फट गया और वे लहुलूहान हो गए। उसके साथ भी मारपीट कर उसका कपड़ा फाड़ दिया गया। स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ। पीड़िता ने आरोपी युवक पर गले से चांदी की सिकड़ी और पंद्रह सौ रुपए ले लेने का भी आरोप लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।