Hindi Newsझारखंड न्यूज़Good news Maiya Samman Yojana amount will come today, you will get 5 thousand rupees for 2 months

खुशखबरी! आज आएंगी मंईयां सम्मान योजना की राशि, मिलेंगे 2 महीने के 5 हजार रुपये

  • मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में महिला लाभार्थियों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि जारी करेंगे।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीMon, 6 Jan 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में महिला लाभार्थियों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि जारी करेंगे। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक मंईयां सम्मान योजना में 57.75 महिला लाभुक स्वीकृत हो चुकी हैं।

हालांकि दिसंबर माह में स्वीकृति लाभुकों की संख्या 56.62 लाख है। ऐसे में सोमवार के प्रस्तावित कार्यक्रम में जिन 56.62 लाख महिला लाभुकों को ऑनलाइन राशि का हस्तांतरण किया जाएगा, वह दिसंबर माह का होगा। लाभुकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में जनवरी माह में महिला लाभुकों का आंकड़ा 57.75 लाख या इससे ऊपर होना तय है। विभागीय संकल्प के मुताबिक राशि हस्तांतरित करने की तिथि माह की 15 तारीख निर्धारित है। ऐसे में महिला लाभुकों को जनवरी माह में दो बार (दिसंबर और जनवरी माह) की राशि मिलेगी।

ये भी पढ़ें:साइबर फ्रॉड में जामताड़ा नहीं ये शहर ठगी में नंबर वन, जाने झारखंड राज्य का हाल

सोमवार के प्रस्तावित कार्यक्रम में जिन 56.62 लाख महिला लाभुकों को ऑनलाइन राशि का हस्तांतरण किया जाएगा, वह दिसंबर माह का होगा। लाभुकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में जनवरी माह में महिला लाभुकों का आंकड़ा 57.75 लाख या इससे ऊपर होना तय है। विभागीय संकल्प के मुताबिक राशि हस्तांतरित करने की तिथि माह की 15 तारीख निर्धारित है। ऐसे में महिला लाभुकों को जनवरी माह में दो बार (दिसंबर और जनवरी माह) की राशि मिलेगी।

ये भी पढ़ें:झारखंड: 114 करोड़ की लागत से बने मंत्रियों के नए आवासों का हेंडओवर होना शुरू
ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार ने केंद्र से मांगी मदद, 24 लाख मकान करें स्वीकृत, जाने अन्य मांगे
ये भी पढ़ें:15 जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी, 8 जनवरी से कड़ाके की ठंड के आसार
अगला लेखऐप पर पढ़ें