खुशखबरी! आज आएंगी मंईयां सम्मान योजना की राशि, मिलेंगे 2 महीने के 5 हजार रुपये
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में महिला लाभार्थियों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि जारी करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज सोमवार को मंईयां सम्मान योजना के तहत नामकुम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में महिला लाभार्थियों के खाते में योजना की बढ़ी हुई सम्मान राशि जारी करेंगे। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक मंईयां सम्मान योजना में 57.75 महिला लाभुक स्वीकृत हो चुकी हैं।
हालांकि दिसंबर माह में स्वीकृति लाभुकों की संख्या 56.62 लाख है। ऐसे में सोमवार के प्रस्तावित कार्यक्रम में जिन 56.62 लाख महिला लाभुकों को ऑनलाइन राशि का हस्तांतरण किया जाएगा, वह दिसंबर माह का होगा। लाभुकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में जनवरी माह में महिला लाभुकों का आंकड़ा 57.75 लाख या इससे ऊपर होना तय है। विभागीय संकल्प के मुताबिक राशि हस्तांतरित करने की तिथि माह की 15 तारीख निर्धारित है। ऐसे में महिला लाभुकों को जनवरी माह में दो बार (दिसंबर और जनवरी माह) की राशि मिलेगी।
सोमवार के प्रस्तावित कार्यक्रम में जिन 56.62 लाख महिला लाभुकों को ऑनलाइन राशि का हस्तांतरण किया जाएगा, वह दिसंबर माह का होगा। लाभुकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में जनवरी माह में महिला लाभुकों का आंकड़ा 57.75 लाख या इससे ऊपर होना तय है। विभागीय संकल्प के मुताबिक राशि हस्तांतरित करने की तिथि माह की 15 तारीख निर्धारित है। ऐसे में महिला लाभुकों को जनवरी माह में दो बार (दिसंबर और जनवरी माह) की राशि मिलेगी।