Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand: Handover process of new residences of ministers built at a cost of Rs 114 crore begins

झारखंड: 114 करोड़ की लागत से बने मंत्रियों के नए आवासों की हेंडओवर प्रक्रिया शुरू, जल्द शिफ्ट होंगे परिजन

  • रांची स्मार्ट सिटी में राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास सहित पूरे आवासीय परिसर के हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस तारीख तक शिफ्ट होने की उम्मीद है। जानिए डिटेल।

Ratan Gupta हिन्दुस्तान, रांचीMon, 6 Jan 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on

रांची स्मार्ट सिटी में राज्य सरकार के मंत्रियों के लिए बने नवनिर्मित आवास सहित पूरे आवासीय परिसर के हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर विकास विभाग की एजेंसी जुडको द्वारा आवासीय परिसर को भवन निर्माण विभाग को हैंडओवर किया जा रहा है। सरकार के सभी मंत्री और उनके परिजन जब यहां शिफ्ट करेंगे तो इसके रखरखाव का जिम्मा भवन निर्माण विभाग के पास रहेगा।

सूत्रों की मानें तो खरमास (14 जनवरी) के बाद सभी अपने परिवार के सदस्यों के साथ इस नवनिर्मित नए आवासीय परिसर में शिफ्ट हो जाएंगे। इससे पहले मंत्रियों के द्वारा पूरी विधि विधान से शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते 10 दिसंबर को पूरे आवासीय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें:झारखंड सरकार ने केंद्र से मांगी मदद, 24 लाख मकान करें स्वीकृत, जाने अन्य मांगे

उन्होंने 15 जनवरी 2025 तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने को कहा था, ताकि मंत्रियों को उनका आवास आवंटित किया जा सके। इससे पहले नगर विकास एवं आवास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी आवासीय परिसर का निरीक्षण कर चुके हैं। दूसरी तरफ, मंत्रियों के पारिवारिक सदस्यों द्वारा भी नए आवास में शिफ्ट करने की खुशी है। खबर है कि कई मंत्रियों के परिजन भी नवनिर्मित आवासीय परिसर में जाकर यहां की स्थिति को देख चुके हैं।

बता दें कि सूबे के 11 कैबिनेट मंत्रियों के आवास के निर्माण पर आने वाला अनुमानित खर्च 69.90 करोड़ रुपए था। पिछले साल फरवरी माह में हुई कैबिनेट बैठक में अनुमानित राशि को बढ़ाकर 114.47 करोड़ किया गया। बताया गया था कि आवास में कुछ सुविधाएं जोड़ी गई हैं, जिसकी वजह से खर्च बढ़ा है। आवास में मॉड्यूलर किचन और लिफ्ट आदि की सुविधा बढ़ाई जाने की जानकारी सामने आई थी।

ये भी पढ़ें:झारखंड में 3 सोने समेत 6 खानों की होगी नीलामी, राजस्व और रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
अगला लेखऐप पर पढ़ें