मोटरसाइकिल के धक्के से वृद्ध हुआ घायल
ठाकुरगंगटी में एक मोटरसाइकिल चालक ने 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को धक्का मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया और घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने बताया कि वृद्ध का...

ठाकुरगंगटी । सोमवार को ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के रूंजी चौक पर एक मोटरसाइकिल चालक ने एक 65 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति को धक्का मार कर किया घायल।जहां इस घटना के बाद देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।वही मौके पर ठाकुरगंगटी थाने के एस आई जितेंद्र प्रसाद अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से मोटरसाइकिल चालक को अपने कब्जे में लेते हुए घायल व्यक्ति को हरि देवी रेफरल अस्पताल ठाकुरगंगटी लाया गया ।जहां मौके पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया ।डां
शर्मा ने बताया कि घायल व्यक्ति जितेंद्र ऊर्फ जिच्छु साह का दाहिना पैर फैक्चर हो गया है ।जिसे लेकर सदर अस्पताल गोड्डा रेफर कर दिया गया ।वही रुंजी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक सुबोध रविदास ,पिता राजेंद्र रविदास ग्राम मिश्रगंगटी के रहने वाले हैं।जो पूर्व कि दिशा से नसे के धुत में मोटरसाइकिल चलाकर आ रहा था ।वहीं रूंजी चौक से वृद्ध व्यक्ति जिच्छु साह अपने घर जा रहे थे ।जहां अचानक मोटरसाइकिल चालक के द्वारा धक्का मार दिया गया ।वही खबर लिखे जाने तक थाना के एस आई जितेंद्र प्रसाद के द्वारा मोटरसाइकिल चालक को थाना ले जाकर पूछताछ की जा रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।