मंत्री लिंडा ने भरनो में निर्माणाधीन एकलव्य स्कूल का किया निरीक्षण
फोटो नं. 14 एकलव्य स्कूल का निरीक्षण करते कल्याण मंत्री लिंडा व अन्य। फोटो नं. 14 एकलव्य स्कूल का निरीक्षण करते कल्याण मंत्री लिंडा व अन्य।फोटो नं. 14
भरनो प्रतिनिधि। राज्य के आदिवासी कल्याण मंत्री सह विशुनपुर से जेएमएम विधायक चमरा लिंडा शनिवार को भरनो पहुंचे और सुकुरहुटू गांव में बन रहे एकलव्य स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में स्कूल भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रहे सामग्री की गुणवत्ता पर अपनी नाराजगी जतायी और तयशुदा प्रावधान व गुणवत्ता के साथ ससमय निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होनें विभाग के पदाधिकारी व संवेदक के प्रतिनिधि को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया। मौके पर आईटीडीए के निदेशक रीना हांसदा,जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन,मुखिया सुशील तिर्की उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।