जंगली हाथियों का उत्पात, फसल को किया बर्बाद
बहरागोड़ा प्रखंड के भादुआ गांव में 10 से 12 जंगली हाथियों ने किसानों की फसल को बर्बाद कर दिया। हाथियों ने लगभग पांच एकड़ धान की फसल नष्ट की और गांव में तांडव मचाया। ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर...

बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत अंतर्गत भादुआ गांव के जंगल में 10 से 12 जंगली हाथियों ने किसानों के खेतों में लगे फसल को बर्बाद कर दिया। गुरुवार की देर रात इन हाथियों ने गांव में घुसकर करीब पांच एकड़ में लगे धान की फसल को नष्ट कर दिया। इसके बाद हाथियों ने तांडव मचाते हुए केला का पेड़ और कई घरों के बाहर खाली ड्रम व बर्तनों को तोड़ दिया है। इससे गांव के किसान आक्रोशित हैं। वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। विभाग की क्यूआरटी टीम भी ग्रामीणों के साथ मिलकर रात भर जंगल-जंगल हाथियों को भगाने में जुटी रही।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले चार सालों से हाथियों के द्वारा लगातार फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा। कभी खेत में फसल बर्बाद करते तो कभी घर के पास मंडराते हैं। पहले वन विभाग हाथियों को भगाने के लिए मशाल, मोबिल व पटाखा जैसे सामग्री प्रदान किया जा रहा था लेकिन अब वह भी बंद हो गया। गांव के किसान निमाई महतो, नित्य रंजन महतो, कैलाश महतो, निशिथ महतो, गुरदास मुर्मू, बय मुर्मू, राजन महतो आदि ने बताया कि जंगल के बीच गांव होने व खाने-पीने की सुविधा मिलने के कारण हाथी इसी क्षेत्र में लौट आते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाथियों से स्थायी रूप से छुटकारा दिलाने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।