Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाPartition Horrors Remembrance Day Celebrated at Kendriya Vidyalaya Surda

केंद्रीय विद्यालय सूरदा में मना विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

केंद्रीय विद्यालय सुरदा में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने नाटक के माध्यम से 14 अगस्त 1947 की त्रासदी को प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने विभाजन की त्रासदी पर जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 14 Aug 2024 01:52 PM
share Share

केंद्रीय विद्यालय सुरदा में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों द्वारा नाटक का मंचन किया गया। जिसमें 14 अगस्त 1947 के विभाजन की त्रासदी की झांकी प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा विभाजन की त्रासदी पर विस्तृत रूप से छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गई। साथ ही, उन्होंने इस घटना के लिए दुःख प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को देश की अखंडता एवं एकता को सदा कायम रखने एवं उसके प्रति सदा प्रतिबद्ध रहने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने परिवार में भी संगठित होकर रहने की बात बताई। इस मौके पर विभाजन विभीषिका दिवस को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसे विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने देखा एवं उससे सीख लिया। इस मौके पर उस समय से जोड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं को लिपिबद्ध किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को आजादी के क्या मायने होते हैं उसे बताया एवं इसे हमेशा बनाए रखने के लिए वचनबद्ध रहने का संकल्प दिलाया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मोटाय बानरा, पूनम श्रीवास्तव, सूरज गुप्ता, बाबूलाल, विभाष कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं व शिक्षक उपस्थित थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें