Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़घाटशिलाIncomplete Bridge in Chakulia Halts Education for Children Amid Heavy Rains

चाकुलिया: धाधिका में सिंदरा खाल पर अधूरा पुल बना शिक्षा में बाधक,तीन गांव के 25 बच्चे नहीं गए विद्यालय

चाकुलिया के कालियाम पंचायत में अधूरे पुल के कारण बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। बारिश के चलते 25 बच्चे विद्यालय नहीं जा सके। पिछले 10 महीनों से पुल निर्माण कार्य रुका हुआ है। ग्रामीणों ने इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 18 Sep 2024 12:00 PM
share Share

चाकुलिया: चाकुलिया की कालियाम पंचायत के धाधिका के पास सिंदरा खाल पर अधूरा पुल बरसात में बच्चों की शिक्षा में बाधक बना है। जब कभी भी बारिश होती है तो बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं। पिछले तीन दिन हुई भारी बारिश से अधूरे पुल के पास बनाया गया डायवर्सन बह गया। बुधवार को कदमडीहा, मोटगोदा और कांठालिया गांव के करीब 25 बच्चे विद्यालय नहीं जा सके। उक्त बच्चे धाधिका मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं। ‌नाला को पार कर इन्हें विद्यालय जाना पड़ता है। ग्रामीणों के मुताबिक पुल निर्माण के लिए पुराने पुल को तुड़वा दिया गया। पुल के पास डायवर्सन बनवाया गया। पुल का निर्माण भी शुरू हुआ। परंतु निर्माण पूरा नहीं हुआ। विगत 10 महीना से निर्माण काम बंद है। बारिश होने पर डायवर्सन टूट जाता है। इस मार्ग से आवागमन बंद हो जाता है। वहीं बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं। विगत 12 सितंबर को इस डायवर्सन में एक बस रात भर फंसी थी। वहीं तीन दिन भारी बारिश के दौरान इस सड़क पर आवागमन ठप रहा। पंचायत के मुखिया दासो हेंब्रम और कदमडीहा के ग्राम प्रधान मान सिंह हांसदा, किशुन माझी, रवींद्र नाथ पाल, तिमिर कुमार पाल, सत्यजीत पाल ने‌ कहा कि यह अधूरा पुल कई गांवों के ग्रामीणों के लिए परेशानियों का कारण बन गया है। अगर पुल की ढलाई भी हो जाती तो राहत रहती। परंतु ऐसा नहीं किया गया। सिर्फ एक पिलर का निर्माण कर कार्य बंद कर दिया गया। मुखिया ने ग्रामीण कार्य विभाग विभाग के जेई अमित ठाकुर से दूरभाष पर बात की तो उन्होंने कहा कि पुल निर्माण का कार्य जल्द शुरू होगा। इधर, धाधिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेंद्र प्रमाणिक ने कहा कि आज तीन गांव के बच्चे विद्यालय नहीं आ पाए।ग्रामीण कार्य विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के तहत 98 लाख की लागत से स्वीकृत पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक समीर कुमार मोहंती ने सात जून 2023 को किया था। योजना स्थल पर लगाए गए सूचना बोर्ड के मुताबिक इस पुल का निर्माण कार्य शुरू करने की तिथि छह जून 2023 और पूर्ण करने की तिथि छह दिसंबर 2024 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें