Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़गढ़वाSevere Rain Causes Destruction in Ranka Villages Cut Off

पुलिया-सड़क बहे, एक दर्जन से अधिक गांवों को मुख्यालय से संपर्क कटा

फोटो रंका एक: रंका प्रखंड के धवरा टांड़ में नदी में बालू भरे बोरा को नदी में डालकर सड़क बनाने की कोशिश करते ग्रामीण

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 18 Sep 2024 07:41 PM
share Share

रंका, प्रतिनिधि। पिछले तीन दिनों की बारिश से अनुमंडल क्षेत्र के कई इलाकों नुकसान पहुंचा। कुछ इलाकों में पुलिया और सड़क पानी के तेज बहाव में बह गए। उक्त कारण संबंधित क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क अनुमंडल और जिला मुख्यालय से कट गया। बुधवार को बारिश खुलने के बाद स्थानीय ग्रामीण बहे सड़कों को ठीक करने के काम में लग गए। भारी बारिश के कारण रंका-सेवाडीह मुख्य पथ पर शिवनाल पर बना पुलिया और सड़क कट गया। उससे आधा दर्जन गांवों का संपर्क अनुमंडल और जिला मुख्यालय से कट गया। उसके अलावा रंका खुर्द होते चिनिया मुख्य पथ को जोड़ने वाली शिवदत्त चौधरी के घर के पास बनी पुलिया टूट गई। बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बहने लगा था। पुलिया टूटने से प्रखंड मुख्यालय से रंका खुर्द के गांव का संपर्क टूट गया। शिवनाला पर बना पुलिया टूटने से सेवाडीह, ऊंचरी, बीरबांध सहित आधा दर्जन गांव के लोगों की आवाजाही बाधित हो गई है। उक्त गांव के लोग अब दूसरे रास्ते से आठ किमी की अधिक दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ेगा। उसी तरह रंका खुर्द होते चिनिया मुख्यपथ को जोड़ने वाले पुलिया के टूटने से लोगों को अब पांच किलोमीटर अधिक दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ेगा। रंका खुर्द निवासी विजय चंद्रवंशी ने बताया कि अब प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने में लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं सेवाडीह गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शिवनाला पर बनी पुलिया और सड़क बहने से गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई है। लोगों को रंका अनुमंडल मुख्यालय जाने के लिए 8 किलोमीटर दूरी तय कर सिंगाकला खुर्द होकर प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ेगा। ग्रामीणों का आरोप है कि पानी निकासी संवेदक ने बंद कर दिया था। उससे पुलिया और सड़क बाढ़ के तेज बहाव में बह गया। उधर प्रखंड के बरदरी-धवरा सड़क पर धवरानदी पर बना अधूरा पुलिया बह गया। यह पुलिया मनरेगा से बन रहा था। पुलिया के टूटने से नव प्राथमिक विद्यालय धवरा टांड़ जाने वाले विद्यार्थियों के अलावा अन्य गांवों के लोगों की परेशानी बढ़ गई। गांव के लोगों ने बोरा में बालू बांधकर सड़क चलने लायक बनाना शुरू कर दिया है ताकि आवाजाही बाधित न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें