Gadhwa District Cricket Association Elections Raj Maheshwaram Elected President जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने राज महेश्वरम, सचिव चुने गए राघवेंद्र, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsGadhwa District Cricket Association Elections Raj Maheshwaram Elected President

जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने राज महेश्वरम, सचिव चुने गए राघवेंद्र

फोटो संख्या तीन: नवनिर्वाचित जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अपर समाहर्ता राज महेश्वरम और अन्य पदाधिकारी

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाTue, 29 April 2025 01:19 AM
share Share
Follow Us on
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने राज महेश्वरम, सचिव चुने गए राघवेंद्र

गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा जिला क्रिकेट संघ के जिला कमेटी का चुनाव सोमवार को नीलांबर पीतांबर सामुदायिक भवन में किया गया। चुनाव कराने के लिए जेसीए की ओर से राहुल ऋषि को चुनाव प्रभारी बनाया गया था। चुनाव के दौरान सात पदों के लिए 46 मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए दो लोग चुनाव मैदान में थे। उनमें अपर समाहर्ता राज महेश्वरम को 43 मत प्राप्त हुए। वहीं ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक को मात्र तीन मत प्राप्त हुए। उसी तरह सचिव पद के लिए भी दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उनमें अजय कांत को दो मत प्राप्त हुए। वही राघवेंद्र नारायण सिंह को 44 मत प्राप्त हुआ। कोषाध्यक्ष के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। उनमें जगन्नाथ राम को तीन, रवि शंकर को 39 और संतोष मिश्रा को चार मत प्राप्त हुए। वहीं उपाध्यक्ष एक के लिए आलोक मिश्रा, उपाध्यक्ष दो के पद पर डॉ पंकज प्रभात और उपाध्यक्ष तीन के लिए रेखा देवी को निर्विरोध चुना गया।

वहीं सह सचिव वन के पद पर कुमार गौरव, सह सचिव दो के लिए कुमार गौरव सिंह, सह सचिव तीन के लिए राजा अंकित को निर्विरोध चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राज महेश्वरम ने कहा कि संघ के नवनिर्वाचित टीम के साथ मिलकर जिले में क्रिकेट को बेहतर करने का काम किया जाएगा। खिलाड़ियों को बेहतर मंच देने के लिए राज्य से कई योजनाओं को जिला में उतरने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि गढ़वा में स्टेडियम की मांग शुरू से रहा है। उसके लिए हम सभी हर संभव प्रयास कर जल्द ही स्टेडियम निर्माण कार्य के लिए भी पहल करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।