इंजीनियरिंग और बीसीए का परीक्षा परिणाम घोषित
गढ़वा के बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने 2024-27 सत्र की बीसीए, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और बीटेक के परीक्षा परिणाम घोषित किए। बीसीए में सोनू कुमार पाल ने 8.50 एसजीपीए, डिप्लोमा में अनुराग ठाकुर ने...

गढ़वा। शनिवार को बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने विभिन्न परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया I उनमें सत्र 2024-27 की बीसीए, डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग और बीटेक का परीक्षा परिणाम शामिल है। बीसीए में सोनू कुमार पाल ने सबसे अधिक 8.50 एसजीपीए प्राप्त किया। वहीं डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में 9.84 एसजीपीए लाकर अनुराग ठाकुर अव्वल रहे। बीटेक के सभी कोर्सों में सबसे अधिक नंबर सुजय कुमार को मिला है। उन्होंने 9.84 एसजीपीए प्राप्त किया। सारी परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित की गयी थी I परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने संकयाध्यक्ष पंकज कुमार व उस विभाग के सभी शिक्षक व गैर-शिक्षक को अच्छे परीक्षा फल के लिए बधाई दी है I मौके पर कुलपति प्रो(डॉ) एमके सिंह ने भी सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।