अंधविश्वास के कारण बच्ची की मौत
श्रीबंशीधर नगर के गरबांध गांव में एक नौ वर्षीय बच्ची अंजनी कुमारी की मौत हुई। बच्ची को दस्त और उल्टी की समस्या थी, लेकिन पिता ने झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराने के बाद झाड़फूंक का सहारा लिया। बेहतर...

श्रीबंशीधर नगर। अंधविश्वास के चक्कर में शुक्रवार सुबह एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। घटना थाना क्षेत्र के गरबांध गांव का है। 10 दिन पूर्व उक्त गांव के पाटगढ़ निवासी सुरेंद्र उरांव की नौ वर्षीय पुत्री अंजनी कुमारी की दस्त और उल्टी प्रारंभ हो गया। बच्ची के पिता ने गांव के झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया। इलाज के बाद सुधार नहीं होने पर मृतका के पिता ने अच्छे चिकित्सक से दिखाने के बजाय झाड़फूंक कराना प्रारंभ कर दिया। झाड़फूंक के बाद भी सुधार नहीं होने पर गांव से सटे उत्तर प्रदेश के इलाके में जाकर इलाज कराने के बजाय बताए।
अनुसार झाड़फूंक कराते रहा। शुक्रवार को स्थिति बिगड़ने पर परिजन ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।