Village Meeting for Resignation and New Election of Naiki Position in Mahalgaon ग्रामीणों ने बीडीओ से सौंपा ग्राम सभा बैठक की कॉपी, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsVillage Meeting for Resignation and New Election of Naiki Position in Mahalgaon

ग्रामीणों ने बीडीओ से सौंपा ग्राम सभा बैठक की कॉपी

महालों गांव में ग्रामीणों ने नायकी पद से मुन्ना हांसदा का त्यागपत्र बीडीओ को सौंपा। कुबराज हांसदा को सर्वसम्मति से नायकी पद पर चयन का प्रस्ताव भी दिया गया। बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने बताया कि कागजात...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाSat, 24 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने बीडीओ से सौंपा ग्राम सभा बैठक की कॉपी

गोपीकांदर, प्रतिनिधि। नायकी पद त्यागपत्र एवं नए नायकी पद पर बहाली हेतु महालों गांव के ग्रामीणों ने ग्राम सभा बैठक की कॉपी शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी को सौंपा। मौके पर मुन्ना हांसदा ने अपना लिखित आवेदन पत्र के रूप में गांव के नायकी पद से त्यागपत्र बीडीओ को खुद सौंप दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने अपने स्वेच्छा से बिना किसी के दबाव में अपना पद से त्यागपत्र देता हूं। वहीं ग्रामीणों के मौजूदगी में कुबराज हांसदा ने ग्राम सभा बैठक की एक कॉपी बीडीओ को जमा किया। जिसमें गांव के पौराणिक बिरसा किस्कू की अध्यक्षता में विगत 28 अप्रैल 2025 को हुई ग्राम सभा बैठक में नायकी पद के लिए कुबराज हांसदा को ग्रामीणों की सर्वसम्मति से चयन किए जाने संबंधित प्रस्ताव है।

जिसमें गांव के सोलह अन्ना रैयत ने अपना लिखित हस्ताक्षर किया है। इस संबंध में बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी ने ग्रामीणों को बताया कि यह कागजात एसडीओ दुमका को भेजा जाएगा। ताकि आगे की कार्य प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस अवसर पर गुडीत बुधराय हेंब्रम, जग पौराणिक तासरमुरली किस्कू, कुदम नायकी सबना देहरी, ग्रामीण साइमन हांसदा, सेवेंद्र मुर्मू, ठाकुर टुडू तथा छोटू देहरी सहित कई ग्रामीण शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।