श्रमिक संहिताओं को वापस लेने और अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर बैठक
दुमका, प्रतिनिधि। डिजिटल: श्रमिक संहिताओं को वापस लेने और अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर बैठकडिजिटल: श्रमिक संहिताओं को वापस लेने और अन्य महत्वपूर्ण म

दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड परिवहन मजदूर यूनियन की बैठक अटल बिहारी वाजपेई प्राइवेट बस स्टैंड दुमका में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने की। बैठक में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच के आह्वान पर चार श्रमिक संहिताओं को वापस लेने और अन्य महत्वपूर्ण मांगों को लेकर आम हड़ताल के संबंध में चर्चा की गई। शुरुआत में 20 मई को देशव्यापी आम हड़ताल का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में केंद्रीय ट्रेड यूनियन के संयुक्त मंच द्वारा 15 मई को आयोजित बैठक में देश की गंभीर स्थिति को देखते हुए इसे 9 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया।
यूनियन ने इस हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की और सभी सदस्यों से इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।