Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsJharkhand Board Matric and Intermediate Exams Scheduled from February 11 to March 3

मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी

दुमका, प्रतिनिधि मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा क

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 10 Feb 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी

झारखंड बोर्ड द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) द्वारा मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी मैट्रिक की परीक्षा का समय सुबह 9:45 से दोपहर 1:05 बजे तक होगा। व इंटर की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। वही सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ राजवार ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन के लिए कई परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया। उन्होंने बताया की दुमका जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 62 परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिसमें मैट्रिक में 14888 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। वही दुमका जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 39 परीक्षा केंद्र बनाया गया है तीनों संकाय मिलकर कुल 11043 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा की झारखंड बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं और परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिसमें परीक्षा हॉल में आवश्यक सीटें, टेबल और अन्य सामग्री की व्यवस्था की गई है। इसके अलावापरीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, जैसे कि सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा गार्ड आदि। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के लिए आवश्यक सामग्री, जैसे कि प्रश्न पत्र, उत्तर पत्र आदि की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि परीक्षा कदाचार मुक्त हो शांतिपूर्ण हो इसके लिए जिला शिक्षा विभाग यही उद्देश्य है।

झारखंड अधिविध परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय के विशेष कार्यपालक पदाधिकारी डॉ अश्वनी कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि झारखंड अधिविध परिषद रांची के द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटर परीक्षा 11 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का सफल संचालन हेतु उनका परिषद के कार्यालय में एक सूचना नियंत्रित करके निर्माण किया गया है। यह सूचना नियंत्रण कक्ष 11 फरवरी से 3 मार्च तक कार्य करेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी तरह का समस्या हो छात्र इस पर कॉल कर सकते हैं परिषद के क्षेत्रीय कार्यालय दुमका में सूचना नियंत्रण कक्षा का दूरभाष 06434- 23613 एवं मोबाइल नंबर 8969269055 है। छात्र किसी भी समस्या को लेकर इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें