मानदेय दिलाने की मांग को लेकर जामा विधायक को ज्ञापन सौंपा
झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक डॉ लुईस मरांडी से मिलकर पिछले सात महीनों से न मिलने वाले मानदेय की समस्या साझा की। उन्होंने विधायक को मांग पत्र सौंपकर जल्द...
Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाThu, 15 May 2025 04:49 PM
दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ, जिला दुमका के प्रतिनिधि मंडल ने जामा के विधायक डॉ लुईस मरांडी से मुलाकात की। इस दौरान पोषण सखियों ने अपनी समस्या साझा करते हुए बताया कि उन्हें पिछले सात महीनों से मानदेय नहीं मिला है। प्रतिनिधि मंडल ने विधायक को मांग पत्र सौंपकर जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास, प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू और जिला अध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू शामिल थे। संघ ने विधायक से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया ताकि पोषण सखियों को उनका अधिकार मिल सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।