बलियापुर:फेज वन का मोटर जलने से दर्जनों गांवों में दो दिनों से जलार्त्ति ठप तीस हजार आबादी प्रभावित
बलियापुर:फेज वन का मोटर जलने से दर्जनों गांवों में दो दिनों से जलार्त्ति ठपबलियापुर:फेज वन का मोटर जलने से दर्जनों गांवों में दो दिनों से जलार्त्ति ठप

बलियापुर, प्रतिनिधि। मेगा ग्रामीण जलापूर्ति योजना फेज वन के संवेदक श्रीराम ईपीसी कंपनी की लापरवाही से घड़बड़, सीमपाथर, शीतलपुर, बाघमारा सहित दो दर्जन गांवों में तीन दिनों से जलापूर्ति ठप है। जलापूर्ति योजना के तहत शीतलपुर में लगा मोटर तीन दिनों से खराब पड़ा है। जलापूर्ति ठप रहने से पानी के लिए लोगों को परेशानी हो रही है। पीएचईडी विभाग के सहायक अभियंता जनार्दन प्रसाद सिंह ने इसके लिए संवेदक श्रीराम ईपीसी कंपनी को जिम्मेवार ठहराया है। सहायक अभियंता का कहना है कि श्रीराम ईपीसी कंपनी के कर्मियों का वेतन सात माह से बकाया रहने के कारण कर्मी काम में लापरवाही बरत रहे हैं।
वरीय अधिकारियों से ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की गई है। ईपीसी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव ही नहीं किया। जलापूर्ति ठप होने से दो दर्जन गांवों की तीस हजार आबादी प्रभावित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।