नवीन शिक्षण शैली अपनाते हुए रोचक ढंग से बच्चों को पढ़ाएं: श्रीवास्तव
धनबाद के डीएवी पब्लिक स्कूल में झारखंड जोन सी के शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। 200 शिक्षकों ने भाग लिया और शिक्षण प्रक्रिया में आने वाले कठिन बिंदुओं पर चर्चा की। प्राचार्य एनएन...

धनबाद, मुख्य संवाददाता डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर में सोमवार को झारखंड जोन सी के स्कूली शिक्षकों के लिए तीन दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। डीएवी सीएई के तत्वावधान में ईईडीपी तथा माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक रसायन विज्ञान, भौतिकी, जीव विज्ञान, कंप्यूटर विषय के 200 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला में शिक्षण की प्रक्रिया में आनेवाले कठिन बिंदुओं पर विषय विशेषज्ञों की ओर से गहन चर्चा व व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किए गए। प्राचार्य सह प्रशिक्षण समन्वयक एनएन श्रीवास्तव ने कहा कि नवीन शिक्षण शैली को अपनाते हुए रोचक और खेल-आधारित शिक्षण शैली से छात्रों को पढ़ाएं। छात्रों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट हो।
कार्यशाला में भौतिक विज्ञान प्रशिक्षक के रूप में प्राचार्य एनएन श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, ए पात्रा, रसायन विज्ञान एसके घोष, जीव विज्ञान राजेश श्रीवास्तव, कंप्यूटर साइंस वैद्यनाथ ग्रहाचार्य, बाल किशोर सिंह मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।