Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsRoad Accident at Nichitpur Railway Crossing Involving Highwa and Car
निचितपुर रेलवे फाटक के पास हाइवा की चपेट में आकर कार दुर्घटनाग्रस्त
कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनिधि।कतरास, प्रतिनि
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 16 May 2025 04:47 AM

कतरास, प्रतिनिधि। राजगंज-कतरास फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित निचितपुर रेलवे फाटक सड़क दुर्घटना का मुख्य केंद्र बन गया है। गुरुवार की सुबह हाईवा संख्या जे10एएच 3567 की चपेट में आकर कार संख्या बीआर10एपी 2076 दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि काको की ओर से कार आ रहा था, इसी बीच हाइवा वाहन बगल से गुजरने के दौरान कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन चालकों के बीच तु तु मैं मैं हुआ। सूचना पाकर हाईवा के मालिक मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त कार की मरम्मती कराने को लेकर शो रूम ले गए, जिसके बाद मामला शांत हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।