Neeraj Murder Case Court to Hear Witness Voice Analysis and Summon Bank Manager नीरज हत्याकांड में विनोद सिंह, संजय, डबलू की याचिका पर सुनवाई, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsNeeraj Murder Case Court to Hear Witness Voice Analysis and Summon Bank Manager

नीरज हत्याकांड में विनोद सिंह, संजय, डबलू की याचिका पर सुनवाई

धनबाद में नीरज हत्याकांड के गवाह अमर सिंह की आवाज की जांच एफएसएल से कराने के लिए सुनवाई हुई। अदालत ने अनुसंधानक को फिर से बुलाने और समस्तीपुर के बैंक मैनेजर को समन भेजने की याचिकाओं पर सुनवाई की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 18 May 2025 06:06 AM
share Share
Follow Us on
नीरज हत्याकांड में विनोद सिंह, संजय, डबलू की याचिका पर सुनवाई

धनबाद, प्रतिनिधि नीरज हत्याकांड के गवाह अमर सिंह की आवाज की जांच एफएसएल से कराने, अनुसंधानक को गवाही के लिए फिर से बुलाने तथा समस्तीपुर के बैंक मैनेजर को गवाही के लिए समन भेजने के तीन अलग-अलग याचिकाओं पर शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने तीनों आवेदनों का विरोध किया। अदालत ने सुनवाई के लिए सोमवार की तारीख निर्धारित की है। झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की खंडपीठ ने निचली अदालत के आदेश को रद्द करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में फिर से आदेश पारित करने का आदेश दिया था।

विनोद सिंह ने 26 मार्च 2025 को अदालत में एक पेन ड्राइव दाखिल कर अदालत से प्रार्थना की थी कि पेन ड्राइव में चश्मदीद गवाह अमर सिंह की आवाज और वीडियो फुटेज है, जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाए। 21 मार्च 2017 को नीरज सिंह के अलावा तीन अन्य लोगों अशोक यादव, मुन्ना तिवारी और ड्राइवर घोल्टू महतो की भी मौत हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।