Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad Youth Participate in Inter-State Youth Exchange Program in Sikkim

अंतरराज्जीय युवा आदान-प्रदान के लिए धनबाद के युवा सिक्किम रवाना

धनबाद के पांच युवा अंतरराज्जीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने सिक्किम रवाना हुए हैं। यह कार्यक्रम 24 से 28 फरवरी तक नामची में हो रहा है। प्रतिभागियों को सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक समरसता...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
अंतरराज्जीय युवा आदान-प्रदान के लिए धनबाद के युवा सिक्किम रवाना

धनबाद, विशेष संवाददाता अंतरराज्जीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम में भाग लेने धनबाद के पांच युवा सिक्किम रवाना हुए। 24 से 28 फरवरी तक सिक्किम के नामची में कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। टीम में सरफराज, सौरव कुमार, उत्कर्षा चौधरी, सुरभि कुमारी तथा नंदिता श्रीवास्तव शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन अंतरराज्जीय युवा आदान-प्रदान योजना से नेहरू युवा केंद्र की ओर से हो रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न सांस्कृतिक एवं सामाजिक परिवेश से युवाओं को अवगत कराना है। जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केंद्र ने धनबाद ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक समरसता को समझने का अवसर प्रदान करेगा। यह युवाओं को नेतृत्व क्षमता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने का मंच भी प्रदान करेगा। युवा प्रतिभागी इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यशालाओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं संवाद सत्रों में भाग लेंगे, जिससे उन्हें सीखने और नए अनुभवों को साझा करने का अवसर मिलेगा। नामची, सिक्किम में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में धनबाद जिले के अतिरिक्त झारखंड के जामताड़ा, देवघर, रांची तथा गढ़वा जिलों से भी पांच-पांच युवा अपनी प्रतिभागिता दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें