फहीम के बेटे की गवाही- प्रिंस, बंटी व गोडविन ने करायी नन्हे की हत्या
धनबाद में जमीन कारोबारी नन्हे खान की हत्या मामले में कोर्ट में इकबाल खान का बयान दर्ज हुआ। इकबाल ने बताया कि प्रिंस खान, बंटी खान और गोडविन खान ने नन्हे की हत्या जमीन हड़पने की नीयत से की। 24 नवंबर...

धनबाद, प्रतिनिधि जमीन कारोबारी नन्हे खान की सरेआम हत्या के मामले में गुरुवार को फहीम खान के पुत्र इकबाल खान का बयान कोर्ट में दर्ज किया गया। इकबाल ने अपने बयान में घटना का पूर्ण रूप से समर्थन करते हुए कहा कि प्रिंस खान, बंटी खान, गोडविन खान ने सहयोगियों के साथ मिलकर नन्हे की हत्या जमीन हड़पने की नीयत से कराई। 24 नवंबर 2021 की दोपहर 3.20 बजे के करीब दो बाइक पर सवार चार शूटरों ने बुलेट बाइक से जा रहे 37 वर्षीय नन्हे पर गोलियों की बौछार कर दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से भाग निकले।
शूटरों के भागने के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ नन्हे को उठाकर एसएनएमएमसीएच पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राथमिकी नन्हे के भाई अल्ताफ आलम उर्फ रूमी के फर्द बयान पर दर्ज की गई थी। प्राथमिकी में कुल 12 लोग नामजद हैं। गोपी खान उर्फ जियाऊर रहमान, गोडविन खान उर्फ शौकत अली, बंटी खान उर्फ जियाउल हक, प्रिंस खान उर्फ हैदर अली, शम्मी, इरफान मुखिया, हैदर खान, हीरा ड्राइवर, भोमा रजा, डिक्की, अनवर एवं डिम्पी नामजद आरोपी बनाए गए थे। पुलिस ने इस मामले में प्रिंस खान की मां नसरीन खातून, बंटी, गोडविन, अनवर उर्फ रहमत, डिक्की अंसारी उर्फ मुर्तुजा, हैदर खान, आजाद आलम एवं शाहबाज आलम समेत 20 के विरुद्ध चार्जशीट दायर की थी, जबकि पुलिस ने गोपी, प्रिंस समेत अन्य के विरुद्ध अनुसंधान जारी रखने की बात कही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।