मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की मांग की
महुदा के काण्ड्रा पंचायत की मुखिया रिंकु देवी ने धनबाद के उपविकास आयुक्त को आवेदन देकर काण्ड्रा के राजकीयकृत मध्य विद्यालय को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की मांग की है। यहां की आबादी लगभग 7000 है और...

महुदा, प्रतिनिधि। काण्ड्रा पंचायत की मुखिया रिंकु देवी ने धनबाद के उपविकास आयुक्त को एक आवेदन देकर राजकीयकृत मध्य विद्यालय काण्ड्रा को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बनाने की मांग की है। आवेदन में उन्होने लिखा है कि काण्ड्रा पंचायत की आबादी लगभग सात हजार है। यहां से करीब 2 हजार बच्चे प्रतिदिन स्कूल जाते हैं। सरकारी उच्च विद्यालय की दूरी काण्ड्रा बस्ती से करीब दस किलोमीटर है। जिससे बहुत से बच्चे उच्च विद्यालय नहीं जा पाते हैं। जिससे उनकी उच्च शिक्षा छुट जाती है। खासकर लड़कियों के लिए ज्यादा परेशानी हो रही है। मुखिया ने उपविकास आयुक्त से इसे गंभीरता से लेते हुए मध्य विद्यालय को उत्क्रमित करने की मांग की है। इस दौरान उपविकास आयुक्त कार्यालय में उनके साथ बिरजु महतो, अंजना रजक, संध्या देवी, निरंजन गोप, बंदना बारून, ममता देवी, सुनिता देवी एवं यशोदा देवी आदि मौजूद थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।