Coal India Officials Refuse Promotions to Avoid Transfers 30 कोयला अधिकारियों ने नहीं लिया प्रमोशन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal India Officials Refuse Promotions to Avoid Transfers

30 कोयला अधिकारियों ने नहीं लिया प्रमोशन

धनबाद में, कोल इंडिया के 30 अधिकारियों ने स्थानांतरण से बचने के लिए प्रमोशन लेने से इनकार कर दिया। प्रमोशन ई-5 से ई-6 ग्रेड में हुआ था। ज्यादातर अधिकारी तीन-चार साल में सेवानिवृत्त होने वाले हैं और एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 11 May 2025 03:44 AM
share Share
Follow Us on
30 कोयला अधिकारियों ने नहीं लिया प्रमोशन

धनबाद, विशेष संवाददाता स्थानांतरण से बचने के लिए कोल इंडिया के 30 अधिकारियों ने प्रमोशन लेने से इंकार कर दिया। इससे संबंधित अधिसूचना कोल इंडिया के महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं अधिकारी स्थापना की ओर से जारी किया गया। सीनियर मैनेजर ई-5 ग्रेड से ई-6 ग्रेड में प्रमोशन हुआ था। बीसीसीएल समेत विभिन्न अनुषंगी कंपनियों के कुछ न कुछ अधिकारी शामिल हैं। बताया गया कि प्रमोशन अस्वीकार करने वाले जयादातर अधिकारी वैसे हैं, जो तीन-चार साल के अंदर सेवानिवृत्त होनेवाले हैं। एक साल बाद प्रमोशन लेंगे। जब नौकरी दो साल बचेगी तो स्थानांतरण नहीं होगा। मालूम हो कि प्रमोशन लेने की स्थिति में अंतरकंपनी स्थानांतरण यानी एक अनुषंगी कंपनी से दूसरी अनुषंगी में स्थानांतरित होना पड़ता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।