Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादBCCL Holds Tripartite Coordination Meeting on CMPFO Pension Issues

फरवरी से पहले के मृत्यु दावे ऑफलाइन मोड में निपटाने पर सहमति

धनबाद में बीसीसीएल के कोयला भवन में सीएमपीएफओ और पेंशन के मुद्दों पर त्रिपक्षीय समन्वय बैठक हुई। बैठक में मृत्यु दावों को ऑफलाइन हल करने, विधवा पेंशन के लचीले नियम बनाने, और बैंकों द्वारा वसूली मामलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 13 Sep 2024 09:13 PM
share Share

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल के कोयला भवन में सीएमपीएफओ (कोयला खान भविष्य निधि संगठन), पेंशन पर शुक्रवार को त्रिपक्षीय समन्वय बैठक की गई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएमपीएफओ ने फरवरी 2024 से पहले के मृत्यु दावों को ऑफलाइन मोड में हल करने पर सहमति व्यक्त की। सीएमपीएफओ विधवा पेंशन के लिए लचीले नियम बनाएगा। वहीं बैंकों ने वसूली के मामलों को तुरंत हल करने पर सहमति व्यक्त की। एसबीआई सीएमपीएफओ सदस्यों के जीवन प्रमाणपत्र के लिए एक सॉफ्टवेयर/एप विकसित करेगा।

बैठक सतर्कता जागरुकता कार्यक्रम, सीएमपीएफओ और पेंशन सेल बीसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में की गई। इसकी अध्यक्षता मुरली कृष्णा रमैया, निदेशक (कार्मिक) बीसीसीएल ने की। सीएमपीएफओ, बैंक और सीसीसी के सदस्य उपस्थित थे। मनीष मिश्रा, मुख्य प्रबंधक (कार्मिक), पेंशन सेल ने स्वागत भाषण दिया। निदेशक (कार्मिक) ने सतर्कता जागरुकता की शपथ दिलाई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में रमैया ने सीएमपीएफ द्वारा लंबित मामलों को कम करने के लिए संतोष कुमार, सहायक आयुक्त की प्रशंसा की और क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधकों द्वारा समय पर सीएमपीएफ दावों के प्रेषण पर बल दिया। सतर्कता जागरुकता के अवसर पर राजेश कुमार, प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) ने सीएसपीफ व पेंशन में सतर्कता बरतने की सलाह दी। पेंशन-पीएफ मामलों और प्रक्रियाओं में सतर्कता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की।

अर्चना, प्रबंधक (कार्मिक/पेंशन सेल) ने पीएफ-पेंशन और दावों की स्थिति पर पावर प्वांइट प्रस्तुति दी। संतोष कुमार ने विभिन्न मुद्दों जैसे- लंबित मामले, मासिक योगदान जमा, ठेकेदार कर्मचारी दावा निपटान, संशोधित पीपीओ, नामांकन, पूरक वीवी मुद्दे, मृत पेंशनभोगियों को अतिरिक्त पेंशन भुगतान की वसूली, जीवन प्रमाणपत्र मामले, समय पर निपटान आदि पर चर्चा की। बैठक में सरोज कुमार पांडे, महाप्रबंधक (पेंशन/कल्याण), संतोष कुमार, सहायक आयुक्त सीएमपीएफओ डी वन, कन्हैया भूषण, एजीएम एसबीआई, मनीष, प्रबंधक एसबीआई के अलावा सलाहकार समिति के सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें