BCCL and Union Reach Agreement on Worker Demands at Mivan Steel Limited मोनेट वाशरी में स्थानीय को जल्द मिलेगा रोजगार, मजदूरों को 26 दिनों की हाजिरी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL and Union Reach Agreement on Worker Demands at Mivan Steel Limited

मोनेट वाशरी में स्थानीय को जल्द मिलेगा रोजगार, मजदूरों को 26 दिनों की हाजिरी

चासनाला में बीसीसीएल की पाथरडीह कोल वाशरी में जनता श्रमिक संघ और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। इसमें प्रबंधन ने मजदूरों की अधिकांश मांगों पर सहमति जताई, जैसे स्थानीय बेरोजगार युवकों को नियोजन, 26 दिन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 16 April 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
मोनेट वाशरी में स्थानीय को जल्द मिलेगा रोजगार, मजदूरों को 26 दिनों की हाजिरी

चासनाला, प्रतिनिधि। बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मिवान स्टील लिमिटेड(मोनेट) में मंगलवार को जनता श्रमिक संघ और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई। जिसमें संघ की महामंत्री व झरिया विधायक रागिनी सिंह मुख्य रूप से मौजूद थी। जिसमें प्रबंधन ने अधिकांश मांगो पर सहमति जताई। जबकि कुछ मांगों पर उच्च प्रबंधन से वार्ता कर सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। प्रबंधन ने यूनियन की मांगों में स्थानीय बेरोजगार युवकों को जल्द नियोजन देने पर सहमति जताई। वाशरी में मज़दूरों को 26 दिन हाजरी देने पर सहमति जताई। कहा कि मज़दूरों को कार्य की जानकारी 12 घण्टे पूर्व दी जाएगी। मिवान वाशरी के मुख्य गेट तक चार दिवारी की नोटशीट उच्च प्रबंधन को भेजा जाएगा। जून से पूर्व वाशरी की नाली सफाई करा ली जाएगी। एम्बुलेंस की व्यवस्था, अस्पताल में दवा की व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आदि पर सहमति जताई, प्लाट से निकल रही स्लरी की सफाई व प्रदूषण पर रोकथाम पर सहमति जताई। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ राजेन्द्र पासवान, मिवान जीएम कामेश्वर सिंह, एचआर संजय कुमार व जनता श्रमिक संघ की ओर से महामंत्री सह झरिया विधायक रागिनी सिंह, अध्यक्ष संतोष सिंह, केडी पाण्डेय, उमेश यादव, अभिषेक पाण्डेय, पूनम देवी, संजय पासवान, पप्पू सिंह, मुद्रिका पासवान के आलाव काफी संख्या में स्थानीय लोग व मजदूर थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।