बीबीएमकेयू में बीएड की 1773 सीटें खाली
बीबीएमकेयू के धनबाद-बोकारो के बीएड कॉलेजों में फर्स्ट राउंड सीट आवंटन के बाद 1773 सीटें खाली रह गई हैं। अब ये खाली सीटें सेकंड राउंड काउंसिलिंग से भरी जाएंगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शनिवार से...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू के धनबाद-बोकारो के बीएड कॉलेजों में फर्स्ट राउंड सीट आवंटन के बाद 1773 सीटें खाली रह गई हैं। अब ये खाली सीटें सेकंड राउंड काउंसिलिंग से भरी जाएंगी। सेकंड राउंड काउंसिलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। अंतिम तिथि चार सितंबर है। झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) ने इस संबंध में विस्तृत निर्देश जारी कर दिया है।
8 सितंबर को सीट आवंटन लेटर जारी किया जाएगा। 9 से 14 सितंबर तक चयनित छात्र-छात्राओं का संबंधित संस्थान में नामांकन लिया जाएगा। इस साक्षात्कार में वैसे सभी अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं, जो प्रथम साक्षात्कार में शामिल नहीं हुए या जिन्हें उक्त साक्षात्कार में सीट आवंटित नहीं हुई। सीट आवंटन होने के बाद भी नामांकन नहीं ले सके।
सेकंड राउंड के बाद भी सीटें खाली रहीं तो 16 सितंबर से थर्ड राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। 23 को सूची जारी होगी। 24 से 28 तक चयनित का नामांकन लिया जाएगा। चौथा राउंड 30 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्तूबर तक चलेगा।
--
इन कॉलेजों में खाली है बीएड की सीट
एआरएस बीएड कॉलेज 55, अल इकरा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 122, अल हबीब टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 93, बीबीएम बीएड कॉलेज बोकारो 78, भवनाथ चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन 66, बिनोद बिहारी महतो मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 81, बोकारो स्टील सिटी कॉलेज 62, दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 63, धनबाद टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 77, डॉ सीसी महतो टीटी कॉलेज 64, डॉ एस राधाकृष्णन कॉलेज ऑफ एजुकेशन 76, केके टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 82, कुमार बीएड कॉलेज 81, एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बोकारो 60, प्रजन्या बीएड कॉलेज 73, आरएस टीचर्स ट्रेनंग कॉलेज 80, राजीव गांधी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 54, रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 66, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद 50, शमशुल हक मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 67, स्वामी रामकृष्ण परमहंस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुग्दा 92, तैयब मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट 83, तथागत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज 68, स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज 80
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।