बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, काउंटर केस
जसीडीह के बरवा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। पीड़ित इंद्रदेव पंडित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद काउंटर केस दर्ज किया गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज...

जसीडीह प्रतिनिधि देवघर प्रखंड अंतर्गत बरवा गांव में बच्चों के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना को लेकर पीड़ित इंद्रदेव पंडित ने आरोप लगाया है कि गत मंगलवार को घर के बच्चों के साथ गांव के कुछ बच्चे खेल रहे थे। उस दौरान बच्चों के बीच नोक-झोक करते-करते मारपीट हो गई थी। उसे शांत कराकर आरोपी के घर बच्चों को समझाने गया था। उस क्रम में हरि पंडित, मनोज पंडित, केशव पंडित, महेंद्र पंडित, कविता देवी, कौशल्या देवी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर गाली-गलौज की। उसका विरोध किए जाने पर आरोपियों ने मारपीट कर परिवार के अन्य सदस्यों को घायल कर दिया है। वहीं दूसरे पक्ष के महेंद्र पंडित ने आरोप लगाया है कि बेटी कुआं पर बर्तन साफ करने गई थी। उसी दौरान बेलू पंडित, फुलवा देवी, नारायण पंडित, टेंटू पंडित, इंद्र देव पंडित, कामदेव पंडित , प्रकाश पंडित समेत अन्य मिलकर गाली-ग्लौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर चांदी की चेन छिनतई कर ली। संबंधित मामले को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।