Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़देवघरPM Modi s Birthday Baba Baidyanath Medical College OPD Launched in Deoghar

मेडिकल कॉलेज में 2025 से एमबीबीएस की पढ़ाई : डॉ. निशिकांत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर, बाबा बैद्यनाथ मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा का उद्घाटन किया गया। भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए। कॉलेज में 2025 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरWed, 18 Sep 2024 08:22 PM
share Share

जसीडीह प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को दर्दमारा अवस्थित बाबा बैद्यनाथ मेडिकल कॉलेज में ओपीडी सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है। उद्घाटन भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, देवघर जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष वरीय समाजसेवी डॉ. सुनील खवाड़े व ट्रस्ट सदस्य विमल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद डॉ. दुबे ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ मेडिकल कॉलेज में मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके, इसका प्रयास प्रबंधन को करना होगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होते हैं, इसलिए चिकित्सा व्यवसाय से ज्यादा सेवा भावना से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज से पैसा कमाना उद्देश्य नहीं है, बल्कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आयुष्मान के तहत मुफ्त में जरूरतमंदों का इलाज करना है। सांसद डॉ. दुबे ने जानकारी दी कि बाबा बैद्यनाथ मेडिकल कॉलेज में आगामी वर्ष- 2025 के सत्र से मेडिकल छात्रों का नामांकन शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के रूप में स्थानीय स्तर पर ही लोगों को बहाल किया जाएगा। सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में बाबा बैद्यनाथ मेडिकल कॉलेज को विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर बाबा बैद्यनाथ मेडिकल कॉलेज के अधिकारी-कर्मी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें