रामचरितमानस नवाहन पारायण महायज्ञ को ध्वज निरोपण
मारगोमुंडा,प्रतिनिधि।यज्ञ समिति लालपुर की ओर से लालपुर मोड़ में आयोजित होने वाले श्री श्री 108 रामचरितमानस नवाहन पारायण महायज्ञ को लेकर गुरुवार को

मारगोमुंडा,प्रतिनिधि। यज्ञ समिति लालपुर की ओर से लालपुर मोड़ में आयोजित होने वाले श्री श्री 108 रामचरितमानस नवाहन पारायण महायज्ञ को लेकर गुरुवार को ध्वज निरोपण का कार्य किया गया। इस मौके पर यज्ञाचार्य पंडित राकेश पाठक व उनके सहयोगी पंडित और मुख्य यजमान बालेश्वर ठाकुर के अलावे अन्य यज्ञ समिति के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात ध्वज निरोपण का कार्य किया गया। इस दौरान लालपुर, नोनियाद, समलापुर, केराकुंडी, जोरासीमर, गोराडीह, कोरीडीह, बलवा, समलापुर, ताराजोरी आदि गांव के लोगों ने हिस्सा लिया। महायज्ञ को लेकर ध्वज निरोपण कार्य के बाद पूरा इलाका भक्तिमय हो गया है। मौके पर यज्ञ समिति के मुकेश कुमार ने बताया कि महायज्ञ का आयोजन 30 अप्रैल से 4 मई तक किया जाएगा। महायज्ञ को लेकर 30 अप्रैल को कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा लालपुर मोड़ स्थित यज्ञमंडप से जयंती नदी के लिए निकाली जाएगी। जिसमें आसपास सहित दूर-दराज के गांवों की 201 महिलाओं के अलावे सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए चंदा वाहन गांव में घूम-घूम कर चंदा एकत्रित करने में जुटे हैं। मौके पर यज्ञाचार्य ने कहा कि यज्ञ के पूर्व ध्वज निरोपण एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है। जिसमें एक ध्वज को स्थापित किया जाता है जो यज्ञ के उद्देश्य और महत्व को दर्शाता है। यह अनुष्ठान एकता, संगठन और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।