Five Injured in Multiple Road Accidents in Deoghar Serious Conditions Reported अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsFive Injured in Multiple Road Accidents in Deoghar Serious Conditions Reported

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर

देवघर जिले में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 18 May 2025 04:37 AM
share Share
Follow Us on
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, दो की हालत गंभीर

देवघर, प्रतिनिधि। जिले में शनिवार को अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हादसों की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घटना देवघर गोड्डा सड़क मोहनपुर थाना क्षेत्र के घाघरा मोड़ के पास हुई, जहां ऑटो और बाइक की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दिलीप दास और बाइक चालक उमेश दास घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत हंड्रेड डायल पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया है। घायल उमेश दास ने बताया कि वे दोनों ससुर-दामाद हैं और महुआ डाबर गांव से मोहनपुर बाजार जरूरी सामान खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान एक लापरवाह ऑटो चालक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गए। दुर्घटना मोहनपुर थाना क्षेत्र के चितरपोका गांव के पास हुई, जहां सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से बाइक टकरा गई। इस हादसे में संजय यादव और गोविंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों रिश्ते में साला-बहनोई हैं। बताया गया कि गोविंद यादव पालोजोरी प्रखंड के नवाडीह गांव से बाइक से मोहनपुर जा रहे थे, तभी बाइक का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पोल से जा टकराई। स्थानीय लोगों ने सरकारी एंबुलेंस सेवा 108 को सूचना दी, लेकिन 30 मिनट तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने के कारण लोग आक्रोशित हो गए। घायलों की हालत बिगड़ती देख मीडिया द्वारा मोहनपुर थाना को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के बेला बगान के पास हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक चालक चंदन पासवान घायल हो गया। चंदन जसीडीह का रहने वाला है। स्थानीय लोगों ने उसे टोटो की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती कर लिया है। तीनों घटनाओं के बाद स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा और एंबुलेंस सेवा की लचर व्यवस्था को लेकर नाराज दिखाई दिए। पुलिस ने सभी मामलों में जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।