तेज हवा से गिरा बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला
देवघर के कल्याणपुर स्थित सत्संग आश्रम के पीछे एक बिजली का पोल तेज हवाओं के कारण गिर गया। इस घटना में कोई भी राहगीर या वाहन नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। पोल गिरने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया और...

देवघर,प्रतिनिधि। नगर थाना के कल्याणपुर स्थित सत्संग आश्रम के पीछे शुक्रवार सुबह तेज हवाओं के कारण मुख्य सड़क किनारे लगा एक बिजली का पोल अचानक गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय वहां कोई राहगीर या वाहन मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। पोल गिरने की वजह से सड़क मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और इलाके में आवागमन पर असर पड़ा। स्थानीय लोगों ने तुरंत बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। विभाग द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मरम्मत कार्य शुरू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एहतियातन क्षेत्र की बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है ताकि मरम्मत कार्य के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।