बिलासी मोहल्ले में लो-बोल्टेज से लोग परेशान
देवघर में गर्मी के बीच बिजली का लो-बोल्टेज समस्या बनी हुई है। बैजनाथपुर क्षेत्र, विशेषकर हरिहर बाड़ी और निलकंठपुर रोड के निवासी परेशान हैं। लोगों ने अधिकारियों से सहायता की मांग की, लेकिन कोई समाधान...

देवघर,प्रतिनिधि। एक ओर जहसं गर्मी अपने परवान पर हैं,वहीं दूसरी ओर बिजली का लो-बोल्टेज जले पर नमक छिड़कने के समान साबित हो रहा है। वैसे तो समूचा शहर बिजली के लो-बोल्टेज का दंश झेल रहा है। बैजनाथपुर क्षेत्र अंतर्गत सम्पूर्ण बिलासी मुहल्ला इससे खासा प्रभावित हो रहा है। खासकर हरिहर बाड़ी क्षेत्र व निलकंठपुर रोड के निवासी इन दिनों बोल्टेज की कमी के कारण काफी परेशान है। इस संबंध में मोहल्लेवासियों ने कहा कि जब बैजनाथपुर ग्रिड में संपर्क करने का प्रयास किया जाता है,तब या तो ग्रिडकर्मी फोन नहीं उठाते या सिर्फ कोरा आश्वासन देकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।
वहीं क्षेत्र के कनीय अभियंता से बात किया गया,तब वे लोकेशन की जानकारी नहीं होने की बात करते हुए अपनी जवाबदेही ग्रिड पर डालते हैं। लोगों ने कहा कि इससे पूर्व जेई गोविंद महतो के कार्यकाल में बिजली व्यवस्था संतोषजनक थी। उनके स्थानांतरण के बाद प्रभार में आए जेई से जब संपर्क साधा जाता है,तब वे अधिकांश समय फोन ही रिसीव नहीं करते हैं। इस भीषण गर्मी में बिजली की लो-बोल्टेज के कारण पानी का मोटर ढंग से नहीं चल पा रहा है। अधिकांश समय बिजली का ट्रिप करते रहना भी कष्टदायी साबित हो रहा है। इस संबंध में इंटक के जिलाध्यक्ष अनंत मिश्रा ने विभागीय अधिकारी से शीघ्र ध्यान देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।