खोए मोबाइल से उड़ा लिए 15 हजार रुपए
देवघर में साइबर ठगों ने कान्हुडीह गांव निवासी युवक कुंदन कुमार के बैंक खाते से 15 हजार रुपए की ठगी की। युवक ने मोबाइल खोने के बाद नए सिम कार्ड में गुगल पे इंस्टॉल किया, जिससे उसके खाते से अवैध रूप से...

देवघर, प्रतिनिधि साइबर ठगों ने सारवां थाना के कान्हुडीह गांव निवासी युवक से साइबर ठगी कर ली गई है। साइबर थाना में की गयी शिकायत में पीड़ित कुंदन कुमार ने जानकारी दी है कि मंगलवार को संबंधी के घर गया था। वहां से लौटने के क्रम में मोबाइल गुम हो गयी थी। सारवां थाना में मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज करायी थी। लेकिन बुधवार को जब उसी नंबर का सिम र्काड नया निकलवाकर दूसरे मोबाइल में लगाया। गुगल पे इंस्टॉल किया तो रुपए ट्रांसफर होने का संदेश आना शुरु हो गया। मोबाइल की मदद से उसके बैंक खाते से 15 हजार रुपए अवैध रूप से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया गया। स्टेटस चेक करने पर खाते में रुपए नहीं थे। बैंक खाते में शून्य बैलेंस दिख रहा था। उसके बाद बैंक में संपर्क किया और खाते की जानकारी ली। बैंक से जानकारी मिली कि उसके खाते से अलग-अलग कई बार में कुल 15 हजार रुपए की निकासी कर ली गई है। ट्रांजेक्शन डिटेल्स में यह बात सामने आई कि सभी लेन-देन यूपीआई माध्यम से किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।