Coal Workers Strike Postponed to July 9 Amid Union Meeting कोलियरी में ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक, हड़ताल की नई तिथि घोषित, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsCoal Workers Strike Postponed to July 9 Amid Union Meeting

कोलियरी में ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक, हड़ताल की नई तिथि घोषित

चितरा,प्रतिनिधि।एस पी माइंस चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप समीप ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी श्रमिकों न

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 17 May 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
कोलियरी में ट्रेड यूनियनों की संयुक्त बैठक, हड़ताल की नई तिथि घोषित

चितरा,प्रतिनिधि। एस पी माइंस चितरा कोलियरी के मुख्य वर्कशॉप समीप ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मोर्चा की एक अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी श्रमिकों ने भाग लिया। इस बैठक में केंद्र द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी सभी श्रमिकों के बीच साझा की गई। बैठक में बताया गया कि पूर्व निर्धारित हड़ताल जो कि 20 मई को कोयला क्षेत्र में आयोजित की जानी थी, उसे देश की वर्तमान परिस्थितियों और व्यापक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। अब यह हड़ताल आगामी 9 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सभी श्रमिकों को यह जानकारी संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा की ओर से दी गई।

मोर्चा ने श्रमिकों से अपील की कि वे एकजुट रहें और आगामी रणनीति के अनुसार तैयार रहें। इस अवसर पर ट्रेड यूनियन नेता राजेश राय, पशुपति कोल, श्याम सुंदर तिवारी के अलावा ईसीएल कर्मी पवन भोक्ता, भागवत चौधरी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।