Amitabh Jha Takes Charge as Sarath Block Education Officer Emphasizes Quality Education अमिताभ झा को सारठ प्रखंड प्रसार पदाधिकारी का प्रभार, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsAmitabh Jha Takes Charge as Sarath Block Education Officer Emphasizes Quality Education

अमिताभ झा को सारठ प्रखंड प्रसार पदाधिकारी का प्रभार

अमिताभ झा ने सारठ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का अतिरिक्त पदभार ग्रहण किया। सहायक अध्यापक संघ ने उनका स्वागत किया। वे चार प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी का कार्यभार संभाल रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSun, 4 May 2025 03:39 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ झा को सारठ प्रखंड प्रसार पदाधिकारी का प्रभार

सारठ। अमिताभ झा ने सारठ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का अतिरिक्त पदभार शनिवार को ग्रहण कर लिया है। सारठ का पदभार ग्रहण करने के बाद शनिवार को सहायक अध्यापक संघ ने नए बीईईओ को माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। बताया गया कि नए बीईईओ वर्तमान समय जिले के चार प्रखंडों के शिक्षा पदाधिकारी का कार्यभार संभाल रहे है। बताया गया कि अमिताभ झा सारवां के बीईओ के रूप में पदस्थापित हुए हैं, लेकिन सारठ, पालोजोरी व सोनारायठाढ़ी प्रखंड में बीईईओ का पद रिक्त रहने के कारण उन्हें तीन अन्य प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

स्वागत कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी शिक्षकों को सही तरीके से स्कूल का संचालन करते हुए विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन का माहौल तैयार करने का निर्देश दिया। साथ ही शिक्षकों को आपसी सामंजस्य व तालमेल के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की बात कही। इस दौरान बीपीओ उदय शंकर राय, सहायक शिक्षक संघ अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, शिक्षक स्कंद कुमार, प्रकाश कापड़ी, सुनील यादव समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।