धनबाद में कोयला कारोबारी के ठिकानों पर जीएसटी के छापे, एक बड़ी आशंका
- धनबाद में कोयला कारोबारी अनिल गोयल के डुमरियाटांड़ स्थित आवास पर शुक्रवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) पटना की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में शामिल अधिकारियों का दल गोयल के कारोबार से जुड़ी तमाम गतिविधियों को खंगाल रहा है।

धनबाद में कोयला कारोबारी अनिल गोयल के डुमरियाटांड़ स्थित आवास पर शुक्रवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस (डीजीजीआई) पटना की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में शामिल अधिकारियों का दल गोयल के कारोबार से जुड़ी तमाम गतिविधियों को खंगाल रहा है। कोयला और हार्डकोक कारोबार से जुड़े कई अहम साक्ष्य हाथ लगने की बात सामने आई है। करोड़ों रुपए के करवंचना की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो डीजीजीआई पटना की टीम लंबे समय से अनिल गोयल के कारोबार की मॉनिटरिंग कर रही थी। इस दौरान कोयला ढुलाई, लेन-देन समेत अन्य मामले में कई संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। तमाम सूचनाएं और जानकारी के पुख्ता होने के बाद शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी महानिदेशालय की टीम ने गोयल के घर पर छापा मारा। उनके बोकारो स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की बात सामने आ रही है। देर शाम तक चली छापेमारी में बड़े पैमाने पर कारोबार से जुड़े कागजात, डिजिटल रिकॉर्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद करने की सूचना है। इन दस्तावेज की जांच कर पता लगाया जाएगा कि कारोबारी लेन-देन में कितने की जीएसटी चोरी हुई है।
कोयला कारोबार के क्षेत्र में धनबाद के सबसे बड़े नामों में एक अनिल गोयल हैं। इनके आवास पर सेंट्रल जीएसटी की छापेमारी से कोयला और हार्डकोक से जुड़े कारोबारियों में दहशत का माहौल है। वे लोग ज्यादा परेशान हैं, जिनका कारोबार गोयल से जुड़ा है या जिनका इनके साथ लेन-देन था।