Construction of Multi-Purpose Building for Primitive Forest Tribe in Champawat पीएम जनमन योजना से खिरद्वारी में बनेगा बहुउद्देश्यीय भवन, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsConstruction of Multi-Purpose Building for Primitive Forest Tribe in Champawat

पीएम जनमन योजना से खिरद्वारी में बनेगा बहुउद्देश्यीय भवन

चम्पावत के खिरद्वारी गांव में एक बहुउद्देशीय भवन का निर्माण प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत किया जाएगा। 47 लाख रुपये की लागत से, यह भवन वनराजि जनजाति की कला, संस्कृति और धरोहरों को संरक्षित करेगा। इसका...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSat, 24 May 2025 11:47 AM
share Share
Follow Us on
पीएम जनमन योजना से खिरद्वारी में बनेगा बहुउद्देश्यीय भवन

चम्पावत। जिले के एकमात्र आदिम वनराजि जनजाति गांव खिरद्वारी में जल्द बहुउद्देशीय भवन का निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्रामीण निर्माण विभाग 47 लाख रुपये से भवन निर्माण होगा। बहुउद्देशीय भवन में वनराजि जनजाति से जुड़ी कला, संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा। ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता बृजमोहन आर्या ने बताया कि खिरद्वारी ग्राम पंचायत में बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए विभाग की ओर से टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बहुउ्देशीय भवन का उपयोग वनराजि जनजाति के विभिन्न कार्यक्रमों में किए जाने के साथ ही इसे संग्रहालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

जिसमें जनजाति समुदाय से जुड़े कृषि उपकरणों, आभूषण, पहनावा, खान-पान, कला-संस्कृति आदि से जुड़ी धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा। ताकि अन्य लोग भी वनराजि जनजाति के इतिहास और उनकी धरोहरों के बारे में जान सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।