tmc abhishek banerjee slams pakistan in tokyo said handler of rabit dog पाकिस्तान ने पाल रखा है रैबीज वाला कुत्ता, TMC के अभिषेक बनर्जी ने उधेड़ दी बखिया, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newstmc abhishek banerjee slams pakistan in tokyo said handler of rabit dog

पाकिस्तान ने पाल रखा है रैबीज वाला कुत्ता, TMC के अभिषेक बनर्जी ने उधेड़ दी बखिया

तोक्यो में अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पाकिस्तान ने एक रैबीज वाला कुत्ता पाल रखा है। अगर उसे कंट्रोल नहीं किया गया तो और भी कुत्ते पैदा हो जाएंगे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान ने पाल रखा है रैबीज वाला कुत्ता, TMC के अभिषेक बनर्जी ने उधेड़ दी बखिया

पहलगाम में आतंकी हमले और फिर भारत के ऑपरेशन सिंदूर का सच बताने के लिए भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस समय विदेश दौरा कर रहा है। तोक्यो पहुंचे टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंकवाद की तुलान रैबीज वाले कुत्ते से करते हुए पाकिस्तान की बखिया उधेड़ दी। उन्होंने कहा, हम यहां यही संदेश देने आए हैं कि हम आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेक सकते। मैं भारत में विपक्षी दल से आता हूं। हमारा कहना है कि पाकिस्तान को उसी भाषा में समझाना चाहिए जिस भाषा में वह समझता है।

उन्होंने कहा, आतंकवाद एक रैबीज वाले कुत्ते की तरह है जिसे पाकिस्तान ने पाल रखा है। हमें सबसे पहले उसे पालने वाले से लड़ना होगा। नहीं तो वह इस तरह के और भी कुत्ते पैदा कर देगा। भारत एक जिम्मेदार देश है। हमने जो भी कार्रवाई की है वह एक जिम्मेदार देश के तौर पर की है। हमने उकसावे का कोई ऐक्शन नहीं किया बल्कि केवल आतंकी ठिकानों पर वार किया है।

तोक्यो में ही जेडीयू नेता संजय झा ने कहा, हमारा कोई और अजेंडा नहीं था लेकिन जब उन्होंने अटैक करना शुरू किया तो भारतीय सेना ने कैसे आत्मरक्षा की है, वह सबके सामने है। जब उन्होंने अटैक किया तो भारतीय वायुसेना ने उनके 9 एयरबेस तबाह कर दिए। मीडिया में बहुत तरह की बातें आती रहीं लेकिन वहां के डीजीएमओ ने बात की। उनके डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को फोन करके कहा कि हम सीजफायर चाहते हैं तो भारत भी सहमत हो गया।

जेडीयू नेता ने कहा, सरकार ने तय किया कि अलग-अलग जाकर बताना जरूरी है कि वहां की सरकार और आर्मी ही इस सारे काम में शामिल है। हम और दुनिया न्युट्रल नहीं रह सकती। हमने तो संदेश दे दिया है कि हम पर आएगा तो घर में घुसकर मारेंगे। हम शांति से नहीं बैठेंगे। पाकिस्तान को यह बात समझ लेनी चाहिए कि भारत के बारे में भी कुछ कहा नहीं जा सकता। वह कुछ करेगा तो हम घुसकर मारेंगे।

संजय कुमार झा ने कहा, हमने फोटोग्राफ दिखाए कि पाकिस्तान के सेना के अधिकारी आतंकियों के जनाजे में शामिल हो रहे हैं। पाकिस्तान का हाल तो आप जानते हैं। उस देश में कुछ बचा ही नहीं है। उनके आर्मी चीफ का बयान आप सुनिए। पहलगाम हमले के एक सप्ताह पहले वह किस तरह की बात करते हैं। वह कहते हैं कि भारत और पाकिस्तान धर्म के आधार पर बना। हमारी सोच अलग है। वह प्रवासी पाकिस्तानियों को संबोधित कर रहे थे। वह भारत के खिलाफ हेट स्पीच कर रहे थे। इस तरह का पड़ोसी है। सरकार और लोग चाहते हैं कि अब बहुत हो चुका। अब हर हरकत का सीधा जवाब दिया जाएगा।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।