संस्कृत विभागाध्यक्ष के निधन पर शोकसभा का आयोजन
संस्कृत विभागाध्यक्ष के निधन पर शोकसभा का आयोजन संस्कृत विभागाध्यक्ष के निधन पर शोकसभा का आयोजन संस्कृत विभागाध्यक्ष के निधन पर शोकसभा का आयोजन संस्कृ

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भद्रकाली महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सह संस्कृत विभागाध्यक्ष 60 वर्षीय सियाराम प्रसाद का आकस्मिक निधन हो गया पर भद्रकाली महाविद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया। सियाराम प्रसाद पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे तथा रिम्स रांची में इलाजरत थे। इस दौरान 27 अप्रैल की रात्रि में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर महाविद्यालय में उनकी आत्मा की शांति के लिए शोकसभा का आयोजन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखा गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉक्टर दुलार ठाकुर ने कहा कि उनकी मृत्यु से महाविद्यालय को अपूरणीय क्षति हुई है। वे संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे। शोक सभा में प्रो. जानकी प्रसाद दांगी, प्रो. महेंद्र ठाकुर, प्रो. सकेंदर मिस्त्री,डॉक्टर मंसूर आलम फखरी, प्रो. ललित मोहन चौधरी, डॉक्टर सुरेंद्र कुमार, प्रो. ललित कुमार सिंह,प्रो. पंकज,डॉक्टर बालेश्वर पासवान, डॉक्टर संदीप कुमार,डॉक्टर ईभा सिन्हा,प्रो0 लीलू रानी, प्रो0 कविता, प्रो0 धीरेंद्र यादव, प्रो0 राकेश,प्रो0 अखिलेश कुमार पांडेय, शिक्षकेतर दशरथ राणा, मोहम्मद रफीक अंसारी, विजय कुमार,रामदेव रविदास सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवम छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।