Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराJharkhand Staff Selection Exam Preparations Meeting Held for Fair Conduct

जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक

जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर डीसी ने की बैठक जेएसएससी द्वारा आयोजित होने वाली झारखं

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 18 Sep 2024 07:36 PM
share Share

चतरा। समाहरनालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में 21 एवं 22 सितंबर को होने वाली झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित झारखंड सामान्य योग्यताधारी संयुक्त प्रतिगिता परीक्षा को लेकर जिले में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर सभी प्रतिनियुक्त मेजिस्ट्रेट/ केन्द्राधीक्षक समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र ने बताया कि 21 सितंबर शनिवार एवं 22 सितंबर रविवार को कुल 14 केंद्रों में 8:30 बजे से 10:30 बजे तृतीय पत्र, द्वितीय पाली में 11:30 बजे से 1:30 बजे दुतीय पत्र, तृतीय पाली में 3 बजे से 5 बजे तक प्रथम पत्र कुल तीन पाली में परीक्षा होना है। जिसमे कुल 5148 अभ्यार्थी शामिल होंगे। झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन कराने संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ऑब्जर्वर, सभी पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, इनविजीलेटर, सेंटर सुपरिटेंडेंट आदि को अपने-अपने कार्यों के दायित्वों से अवगत कराया गया। संबंधित पदाधिकारियों को विभिन्न चरणों में वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिया गया। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय अच्छी तरह जांच कर लिये जाने का निदेश दिया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना हो खास ख्याल रखा जाय। मोबाईल, स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर ले जाने की सख्त मनाही होगी। उप विकास आयुक्त पवन कुमार मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, डीआरडीए अलका कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाइक, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें