Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़चतराDefense Minister Rajnath Singh to Address Rally in Itkhori on September 21 Amid Corruption Allegations

राजनाथ सिंह 21 को इटखोरी से परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत : राकेश प्रसाद

राजनाथ सिंह 21 को इटखोरी से परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत : राकेश प्रसादराजनाथ सिंह 21 को इटखोरी से परिवर्तन यात्रा की करेंगे शुरुआत : राकेश प्रसाद

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराWed, 18 Sep 2024 06:29 PM
share Share

इटखोरी निज प्रतिनिधि। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम इटखोरी के हाई स्कूल मैदान में 21 सितंबर को आयोजित होने जा रहा है । इसी कार्यक्रम के निरीक्षण व रूप रेखा तैयारी के लिए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडल संयोजक राकेश प्रसाद पहुचे इटखोरी हाई स्कूल के मैदान में। इस दौरान इन्होंने कार्यक्रम स्थल पर निर्माण कराए जा रहे भव्य पांडाल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इस दौरान इन्होंने पत्रकार वार्ता भी किया । इस मौके प्रदेश उपाध्यक्ष सह परिवर्तन यात्रा के प्रमंडल संयोजक ने कहा कि झारखंड में 5 वर्षो से जो सरकार है झामुमो राजद और कांग्रेस तीनों सरकार झारखंड में चल रही है। यह लूट और भ्रष्टाचार की सरकार है। और इस सरकार से जनता त्रस्त हो गई है 2019 में जिन वादों पर यह सरकार आई उसमें से एक वादा भी इस सरकार ने पूरा नहीं किया । बदले में इसने कोयले की लूट, बालू की लूट, लोह अयस्क की लूट, पत्थर का लूट किया चारों तरफ लूट मचा हुआ है। बालू को हमारी सरकार पहले फ्री कर दिया था। आज इनकी राज्य में बालू को इतना महंगा कर दिया गया है कि लोगों को घर बनाने के बस में नहीं है । झारखंड में बेरोजगारी भ्रष्टाचार से निजात व मुक्ति देने के लिए भाजपा ने 6 प्रमंडल में 6 परिवर्तन यात्रा निकाल रही है और परिवर्तन यात्रा 6 स्थान से निकलेगी और इसका समापन भी विधिवत होगा । यह यात्रा लगभग 10 दिन का है इटखोरी में यह यात्रा 21 सितंबर को शुरू होगा इस परिर्वतन यात्रा के शुरुआत के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आ रहें हैं। उस दिन विशाल जनसभा करके इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा । इसी तरह से अन्य चार स्थानों पर भी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर जिला सह संयोजक अशोक शर्मा, जिला अध्यक्ष रामदेव भोगता, जिला महामंत्री डॉ मृत्युंजय सिंह, मिथलेश गुप्ता, उपाध्यक्ष सुजित जयसवाल, पूर्व मंत्री सतीश सिंह, भाजपा नेता जीतन राम, प्रखण्ड युवा मोर्चा प्रखण्ड अध्यक्ष कमलेश सिंह, कैलाश सिंह, सुधीर रॉय, शक्ति सिंह, प्रखण्ड महामंत्री प्रीतम रॉय, पिन्टू सिंह समेत अन्य उपस्थित थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें