सेल्फी लेने के चक्कर में रेलवे पुल से कोयल नदी में गिरा छात्रा, मौत
चक्रधरपुर के प्रधानपाली स्थित कोयल नदी पर बने रेलवे ब्रिज पर एक युवक सेल्फी लेते समय गिर गया। आईटीआई का छात्र स्वाधीन उरांव रविवार की शाम ब्रिज से नदी में गिर गया और डूब गया। फायर बिग्रेड ने शव को...

चक्रधरपुर, संवाददाता। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला और पानपोस रेलवे स्टेशन प्रधानपाली स्थित कोयल नदी पर बने रेलवे ब्रिज पर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक ब्रिज से नदी में गिर पड़ा। जिसका शव फायर बिग्रेड की मदद से काफी मसक्कत से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम प्रधानपाली निवासी आईटीआई की छात्र स्वाधीन उरांव रेलवे ब्रिज पर जाकर सेल्फी खिंच रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर पड़ा और नदी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में फायर बिग्रेड की की मदद से काफी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।